सनातन धर्म महिला महाविद्यालय की मेधावी छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए यूजीसी-नेट परीक्षा में सफलता अर्जित की है। एम कॉम की तीन छात्रा वंदना सुपुत्री श्री राजेश, दीपिका सुपुत्री राजेंद्र और प्रवेश सुपुत्री श्री कृष्णदत्त ने इस नेट की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है और एक छात्रा रिंकी सुपुत्री श्री रमेश चंद का पी एच डी के लिए एंट्रेंस क्लियर हुआ।
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय में हर्ष का माहौल रहा। प्राचार्या डॉ. अंजना लोहान ने सभी छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और समर्पण से हर असंभव लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता है।
छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि यह उनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद का ही परिणाम है। महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग की सभी प्रवक्ताओं ने छात्राओं को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेश सिंघल, उप-प्रधान राजकुमार गोयल, महासचिव जियालाल गोयल और कोषाध्यक्ष श्री धर्मवीर ने भी छात्राओं को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
महाविद्यालय प्रशासन ने छात्राओं की इस सफलता को महाविद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा का प्रमाण बताया और भविष्य में भी इसी तरह की उपलब्धियाँ हासिल करने की उम्मीद जताई।
Copyright © S.D. Mahila Mahavidyalaya. All Rights Reserved.
Designed by MyDL Website Builder Digital Partner DishaLive Group