"🥳 गर्व का क्षण! 🥳
हमारे महाविद्यालय की छात्रा अनिका का भारतीय हैंडबॉल टीम में चयन हुआ है! 🌟 यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। अनिका की मेहनत और समर्पण का परिणाम है कि वह अपने खेल से देश का नाम रोशन करेगी। 🌎
हैंडबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टीम उज्बेकिस्तान जाएगी। 🇺🇿 पूरे महाविद्यालय परिवार की तरफ़ से टीम को हार्दिक शुभकामनाएँ। 💖 हमें उम्मीद है कि अनिका अपने खेल से हमारे महाविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगी ।
Copyright © S.D. Mahila Mahavidyalaya. All Rights Reserved.
Designed by MyDL Website Builder Digital Partner DishaLive Group