"हमारे महाविद्यालय की छात्रा ने भुलथ कबड्डी कप पंजाब में ट्रैक्टर , स्कूटी व कैश अवार्ड जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया ।
भुलथ कब्बड्डी कप बैसाखी के उपलक्ष्य में पंजाब में आयोजित हुआ । हमारे महाविद्यालय की छात्रा धोली,मोनिका व ज्योति ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और मतलोडा टीम को जीत दिलाई ।हरियाणा में पहली बार किसी महिला खिलाड़ी ने ट्रैक्टर जीत कर ये उपलब्धि प्राप्त की है ।
उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।
हमारे महाविद्यालय को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है।सभी खिलाड़ियों को पूरे महाविद्यालय परिवार की ओर से बधाई ।
Copyright © S.D. Mahila Mahavidyalaya. All Rights Reserved.
Designed by MyDL Website Builder Digital Partner DishaLive Group