सनातन धर्म महिला महाविद्यालय नरवाना ने 5 व 6 दिसंबर को अर्जुन स्टेडियम जींद में आयोजित हुई इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। इस प्रतियोगिता में सीआरएसयू, हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद, एस डी महिला महाविद्यालय नरवाना, एसडी कॉलेज उचाना के खिलाड़ी प्रतिभागी थे। एस डी महिला महाविद्यालय नरवाना ने फाइनल में हिंदू कन्या महाविद्यालय को 30-10 के बड़े अंतर से हरा कर गोल्ड मैडल अपने नाम किया। इस टीम के खिलाड़ियों ने मनीषा मैडम के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ अंजना लोहान ने मनीषा मैडम व सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेश सिंघल, उप प्रधान राजकुमार गोयल, सचिव जियालाल गोयल व कोषाध्यक्ष जवाहर लाल सिंगला ने बधाई दी व शुभकामनाएं संप्रेषित की।
Copyright © S.D. Mahila Mahavidyalaya. All Rights Reserved.
Designed by MyDL Website Builder Digital Partner DishaLive Group