चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय हैंडबॉल महिला टीम ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान प्राप्त किया| 🥈 🥈 🥈
जिसका आयोजन चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी में 22 से 25 मार्च तक किया गया था इंटर यूनिवर्सिटी की टीम की इस टीम में हमारे महाविद्यालय की 7 छात्राओं ने भाग लिया और सभी सात छात्राए खेलने वाली खिलाड़ियो में थी व शानदार प्रदर्शन किया। सभी खिलाडियों, मैडम मनीषा को पूरे महाविद्यालय परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई।
Copyright © S.D. Mahila Mahavidyalaya. All Rights Reserved.
Designed by MyDL Website Builder Digital Partner DishaLive Group