| +91 1684-240161 | [email protected] | Old Court Road, Narwana |
| Home | Contact | | | | | | | |

Admission Notication

+91 1684-240161

छात्राओं के लिए करियर नियोजन और क्षमता निर्माण के लिए दो दिवसीय एन आई एस एम वित्तीय शिक्षा कार्यक्रम ।

छात्राओं के लिए करियर नियोजन और क्षमता निर्माण के लिए दो दिवसीय एन आई एस एम वित्तीय शिक्षा कार्यक्रम ।

छात्राओं के लिए करियर नियोजन और क्षमता निर्माण के लिए दो दिवसीय एन आई एस एम वित्तीय शिक्षा कार्यक्रम ।
नरवाना, 15 अक्तूबर और 21 अक्तूबर

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय, नरवाना में वाणिज्य विभाग और अर्थशास्त्र विभाग की छात्राओं को एन आई एस एम संस्था के प्रवक्ता रामफल पुनिया और बबीता पुनिया के द्‌वारा वित्तीय शिक्षा के पहलुओं से अवगत करवाया गया। जिसका उद्‌देश्य निवेशकों के हितों की रक्षा और सुरक्षा करना है।

एन आई एस एम टीम के प्रमुख वक्ता रामफल पुनिया जी ने प्रतिभूति बाजार में स्वरोजगार के अवसर, वित्तीय सेवा उद्योगों में अवसर, प्रतिभूति बाजार में निवेश करते समय शामिल जोखिमों के बारे में छात्राओं को अवगत करवाया । उन्होंने छात्राओं को ई - मेल के माध्यम से वित्तीय शिक्षा संबंधी प्रश्नावली भेजी। प्रतिक्रिया देने वाली छात्राओं को ई - सर्टिफिकेट दिए। इस दौरान छात्राओं के साथ प्राचार्या डा० अंजना लोहान, डॉ नयनदीप, डॉ अनीता छाबड़ा, रितु , मोनिका मित्तल, ममता के साथ साथ सभी कॉमर्स स्टाफ उपस्थित रहे।

Copyright © S.D. Mahila Mahavidyalaya. All Rights Reserved.

Designed by MyDL Website Builder Digital Partner DishaLive Group