सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में आज 27 नवंबर 2024 को एनसीसी दिवस के उपलक्ष में 15 एचआर बीएन एनसीसी जींद के निर्देशानुसार एनसीसी यूनिट द्वारा मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में छात्राओं का दांतों का चेकअप तथा महिलाओं से संबंधित बीमारियों के संबंध में छात्रों की समस्याओं का निवारण किया गया। सिविल हॉस्पिटल नरवाना से आने वाली डॉ मोनिका ने छात्रों के दांतों का चेकअप किया तथा उन्हें अपने दांतों की ठीक से देखभाल करने तथा सफाई रखने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने छात्राओं को दांतों की सफाई करने के तरीकों के बारे में भी समझाया। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ सोनिया गांधी ने महिलाओं से संबंधित समस्याओं के विषय पर छात्राओं की शंकाओं को दूर करते हुए उन्हें स्वास्थ्य का ख्याल रखने तथा खान-पान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंजना लोहान ने भी छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखने हेतु जागरूक किया। इसी के साथ-साथ एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ नयनदीप ने भी छात्राओं को अच्छे से चेकअप करवाने तथा अपनी सभी समस्याओं का निवारण करने की सलाह दी। इस अवसर पर रेखा कोहली, डॉ अनिता छाबड़ा, मधु शर्मा, कांता जागलान, सुदेश, नताशा तथा एनसीसी ट्रेनर प्रीति के साथ अन्य सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
Copyright © S.D. Mahila Mahavidyalaya. All Rights Reserved.
Designed by MyDL Website Builder Digital Partner DishaLive Group