सनातन धर्म महिला महाविद्यालय ने जोनल यूथ फेस्टिवल में पिछले लगातार 5 सालों के इतिहास को कायम रखते हुए छठी बार भी ओवरआल ट्राफी अपने नाम की। कॉलेज प्राचार्या डॉ अंजना लोहान ने बड़े हर्षोल्लास के साथ बताया कि हमारे कॉलेज ने न केवल ओवरऑल ट्रॉफी बल्कि डांस में पंडित बिरजू महाराज ट्रॉफी, सॉन्ग में पंडित लख्मीचंद ट्रॉफी, म्यूजिक में पंडित जसराज ट्रॉफी, थिएटर में सुनील दत ट्रॉफी भी अपने नाम कर कॉलेज का स्वर्णिम इतिहास बनाया। उन्होंने बताया कि इस शानदार सफलता के पीछे छात्राओं, सांस्कृतिक टीम के सभी सदस्यों की दिन-रात की कड़ी मेहनत है। आज महाविद्यालय में यूथ फेस्टिवल की सारी ट्राफियां जीतने की खुशी में छात्राओं व प्राध्यापिकाओं ने जशन मनाया। डीजे की धुन पर व ढोलक की थाप पर खूब नृत्य किया तथा सबने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। सांस्कृतिक टीम की कन्वीनर डॉ नयनदीप ने बड़े गदगद स्वरों में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमारे महाविद्यालय ने जोनल यूथ फेस्टिवल में कुल 28 विधाओं में भाग लिया जिसमें से 18 आइटम्स में हमारे महाविद्यालय प्रथम स्थान पर आकर रिकमेंडीड पोजीशन प्राप्त की तथा 6 आइटम में कॉलेज ने द्वितीय स्थान पर आकर कमेंडिड रहा। डॉ नयनदीप ने आइटम्स अनुसार परिणाम बताते हुए जानकारी दी कि हमारा कॉलेज सोलो डांस हरियाणवी, ग्रुप डांस हरियाणवी, संस्कृत ड्रामा, माइम, सॉन्ग, क्लासिकल वोकल सोलो, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो, आर्केस्ट्रा इंडियन, ग्रुप सॉन्ग जनरल, लोक सॉन्ग हरियाणवी सोलो, फोक इइंस्ट्रूमेंटल सोलो, हरियाणवी आर्केस्ट्रा, वेस्टर्न वोकल सोलो, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल सोलो, ग्रुप सॉन्ग वेस्टर्न, हरियाणवी पॉप सॉन्ग, हरियाणवी गजल में प्रथम स्थान पर रहा। कोरियोग्राफी, रसिया, वन एक्ट प्ले, मिमिक्री, रिचुअल, फोक सॉन्ग जनरल में दूसरे स्थान पर रहा। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेश सिंघल, उप प्रधान राजकुमार गोयल, सचिव जियालाल गोयल, कोषाध्यक्ष जवाहर लाल सिंगला ने इस शानदार सफलता के लिए कॉलेज प्राचार्या डॉ अंजना लोहान, कल्चरल की कन्वीनर डॉ नयन दीप के साथ-साथ विजेता छात्राओं व पूरी कल्चरल टीम के सभी प्राध्यापकों को बधाई व शाबाशी दी।
Copyright © S.D. Mahila Mahavidyalaya. All Rights Reserved.
Designed by MyDL Website Builder Digital Partner DishaLive Group