| | [email protected] | Old Court Road, Narwana N |
| Home | Contact | | | | | | | |

Admission Notication

खो-खो टूर्नामेंट में महाविद्यालय की टीम ने हासिल किया गोल्ड मेडल 🥇 🥇 🥇

खो-खो टूर्नामेंट में महाविद्यालय की टीम ने हासिल किया गोल्ड मेडल 🥇 🥇 🥇

खो-खो टूर्नामेंट में महाविद्यालय की टीम ने हासिल किया गोल्ड मेडल 🥇 🥇 🥇 


हमारे महाविद्यालय की खो-खो टीम ने सीआरएसयू जींद द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है। फाइनल मैच में हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद की टीम को हराकर हमारी टीम ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।इस उपलब्धि के साथ ही हमारी 6 छात्राओं का चयन इंटर यूनिवर्सिटी कैंप के लिए हुआ है, जो कि हमारे महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है।  मनीषा की मेहनत और समर्पण ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

पूरे महाविद्यालय परिवार की ओर से मैडम मनीषा और पूरी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। हमें उम्मीद है कि हमारी छात्राएं भविष्य में भी अपने खेल और शिक्षा से महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगी।

Copyright © S.D. Mahila Mahavidyalaya. All Rights Reserved.

Designed by MyDL Website Builder Digital Partner DishaLive Group